चन्दौली चकिया प्रतिबंधित पहाडियों से खुलेआम चल रहा अवैध खनन का खेल प्रभारी बने डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव से वन संपदा की नही हो पा रही है सुरक्षा अवैध खनन कर्ताओं की कट रही चांदी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, February 6, 2025

चन्दौली चकिया प्रतिबंधित पहाडियों से खुलेआम चल रहा अवैध खनन का खेल प्रभारी बने डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव से वन संपदा की नही हो पा रही है सुरक्षा अवैध खनन कर्ताओं की कट रही चांदी

चन्दौली चकिया प्रतिबंधित पहाडियों से खुलेआम चल रहा अवैध खनन का खेल



अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर वन विभाग के दावे हो रहे हवा हवाई

प्रभारी बने डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव से वन संपदा की नही हो पा रही है सुरक्षा

अवैध खनन कर्ताओं की कट रही चांदी

वन विभाग कार्यालय के सामने से खुलेआम ट्रैक्टर से ढोये जा रहे है बोल्डर




सुत्रो के अनुसार अवैध खनन के खेल मे स्थानीय प्रशासन व वन विभाग को पहुंच जाती है बंधी बंधाई मोटी रकम

स्थानीय प्रशासन व वन विभाग के संरक्षण मे ही फल फुल रहा है अवैध खनन का धंधा


चंन्द्रप्रभा रेंज के शिकारगंज गनेशपुर पहाड़ी का मामला


प्रतिबंधित पहाडियों से फल-फूल रहा अवैध खनन का धंधा

 चकिया चंंन्दौली न्यायालय व जिलाधिकारी की सख्ती के बावजूद अवैध मिट्टी व पत्थर खनन का कारोबार चकिया में जमकर हो रहा है। सुबह से लेकर देर रात तक खनन माफिया द्वारा मिट्टी व पत्थर एक त्रित होकर वाहनों पर लादकर बेचने में कामयाब हो रहे हैं। उधर खनन विभाग व पुलिस की निद्रा टूटने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला शिकारगंज चौकी क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर का है जहाँ अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा, लगातार शिकायत व खबरों के प्रकाशन के बाद भी जिम्मेदार कार्यवाही करने के बजाय चुप्पी साधे हैं जिससे समाज मे तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।





सूबे की पूर्व की सरकारों में अवैध मिट्टी व पत्थर खनन का कारोबार जनपद में जमकर फला फूला था। इसके चलते न सिर्फ धरती का सीना दहल उठा था, बल्कि उसके आसपास के खेतों की सूरत भी बिगड़ गई थी। इस बीच, मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने अवैध खनन पर रोक लगा दिया था। साथ ही समस्त डीएम को निर्देशित किया कि अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लगाए। जिसके बाद डीएम ने अवैध मिट्टी व पत्थर खनन को पूरी तरह से बंद करा दिया था। आरोप है की इधर, बीच कुछ खनन माफिया रात दिन पहाड़ों पर पहुंच कर पहाड़ों पर खुलेआम जेसीबी के माध्यम से अवैध बोल्डर तोडऩे के बादउसे ट्रैक्टर व ट्रक पर लादकर सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों व आसपास के गांवों मे सुरक्षित पहुंचा दे रहे हैं। इस कृत्य से खनन माफिया जहां मालामाल हो रहे हैं। वहीं कोर्ट व डीएम के आदेश की अवहेलना हो रही है।


पत्रकार प्रशान्त कुमार मीडिया टाइम्स न्यूज़ रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad