प्रयागराज से आ रही ट्रेन में लगी आग, त्रिवेणी एक्सप्रेस में पहियों से निकला धुआं, जान बचाने को कूदे यात्री - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, February 18, 2025

प्रयागराज से आ रही ट्रेन में लगी आग, त्रिवेणी एक्सप्रेस में पहियों से निकला धुआं, जान बचाने को कूदे यात्री

चकिया ( मीडिया टाइम्स )।  उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के खैराही रेलवे स्टेशन के पास टनकपुर 



सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस में चैन पुलिंग के बाद ट्रेन के पहिए में घर्षण होने से धुआं निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया।

रेलवे सूत्रों के अनुसार मंगलवार करीब डेढ़ बजे टनकपुर-सिंगरौली 15074 डाउन एक्सप्रेस खैराही रेलवे स्टेशन के पास पहुंची कि चालक ने पहिए से धुआं देख कर ट्रेन को रोक दिया। अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों को लगा कि आग लग गई है जिससे अफरातफरी का माहौल हो गया।


राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि चैन पुलिंग के कारण पहिए में घर्षण हुआ जिसके कारण धुआं निकलने लगा। ट्रेन में किसी तरह की आग नहीं लगी थी। सभी यात्री सुरक्षित है और लगभग 40 मिनट बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad