ब्लॉक संसाधन केंद्र, चकिया में समन्वयन बैठक हुआ सम्पन्न - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, February 18, 2025

ब्लॉक संसाधन केंद्र, चकिया में समन्वयन बैठक हुआ सम्पन्न

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। दिनाक 18 फरवरी 2025 दिन मगलवार को रोजा़ संस्था द्वारा ब्लॉक 




संसाधन केंद्र, चकिया, चंदौली में समन्वयन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यक्रम समंवयक शिव कुमार जी ने संस्था द्वारा संचालित परियोजना तालीम की उपलब्धियों को साझा किया एवं साथ ही आगामी वर्ष में बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन और नियमित उपस्थिति हेतु योजना पर रण नीति को साझा किया गया। 

खंड शिक्षा अधिकारी राम टहल जी ने संस्था के कार्यों की सराहना किया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी का उद्देश्य एक ही है की बच्चे निपुण बने। बैठक में शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, बाबू लाल, संकुल प्रभारी, प्रधानाध्यापक, रोजा़ संस्था के प्रेरक ओम प्रकाश जी, मोइनद्दीन, सालुद्दीन, विद्या साथी पूनम, अंबिका, अनिता, प्रभा, नेहा, कुशुमलता, सविता, बृजेश आदि लोग उपस्थिति रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad