चकिया ( मीडिया टाइम्स )। सिकंदरपुर में बुधवार को संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई।
मंदिरों में यज्ञ और सत्संग के कार्यक्रम हुए। इसके बाद भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। शाम को जिलेभर में संत शिरोमणि रविदास की बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का लोगों ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। शोभायात्रा में सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही।
यात्रा का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया। सिकंदरपुर बाजार में श्री गुुरु रविदास समाज कल्याण समिति द्वारा संत रविदास का 648वां जन्मोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया। प्रसाद वितरण व विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सिकंदरपुर के प्रधानपति सत्यप्रकाश गुप्ता ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।




No comments:
Post a Comment