सुपर टेन आफ चकिया का आयोजन, पंजीकृत 223 बच्चों के सापेक्ष 210 तथा उच्च प्राथमिक संवर्ग में 114 बच्चों के सापेक्ष 106 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, February 4, 2025

सुपर टेन आफ चकिया का आयोजन, पंजीकृत 223 बच्चों के सापेक्ष 210 तथा उच्च प्राथमिक संवर्ग में 114 बच्चों के सापेक्ष 106 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम के प्रांगण में सुपर टेन आफ 



चकिया का आयोजन हुआ। प्राथमिक संवर्ग में पंजीकृत 223 बच्चों के सापेक्ष 210 तथा उच्च प्राथमिक संवर्ग में 114 बच्चों के सापेक्ष 106 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।

प्रश्न पत्र में हिंदी अंग्रेजी गणित सामाजिक विज्ञान सामान्य ज्ञान से कुल 60 प्रश्न पूछे गए थे। मालूम हो कि चकिया के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा आपसी सहयोग से सुपर टेन आफ चकिया का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक के परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रथम पांच बच्चों को साइकिल वितरित की जाएगी। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 11 फरवरी को किया जाएगा। 

परीक्षा शांतिपूर्ण कराने के लिए थाना चकिया से चौकी इंचार्ज सुनील कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी राम टहल उपस्थित रहे। परीक्षा में आयोजक अजय गुप्ता, रीता पांडेय, अनुपमा सिंह, अनुराधा, अनिल यादव, बाबूलाल, वेदप्रकाश, गुड्डू, अभिषेक सिंह, विनीत गुप्ता, अजीत, संजीव तिवारी, अशोक प्रजापति, जयंत सिंह, संतोष प्रताप, आशुतोष सिंह, सुनील पटेल, मनोज मौर्य आदि शिक्षकों ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad