मुगलसराय सराय पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर वाहनों चोरों को किया गया गिरफ्तार व उनके कब्जे से 02 चोरी की स्कूटी की गयी बरामद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, February 24, 2025

मुगलसराय सराय पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर वाहनों चोरों को किया गया गिरफ्तार व उनके कब्जे से 02 चोरी की स्कूटी की गयी बरामद

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, अपर 



पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 23.02.2025 को समय करीब 17.00 बजे  कटेसर गैस गोदाम के पास से 02 चोरी की स्कूटी के साथ 03 शातिर वाहनों चोरों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 

1. आलोक यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी ग्राम नाथूपुर थाना-मुगलसराय जनपद  चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष 2. राहुल पाल पुत्र राजेश पाल निवासी  ग्राम सेमरा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष, 3. उमेश कुमार यादव पुत्र रामकुमार यादव नि0 ग्राम नाथूपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुई।

02 स्कूटी (1.स्कूटी न0 UP65DX3855, व दूसरी स्कूटी बिना नम्बर, जिसका चेचिस नं. ME4JK155HRW 252683 व ईजन न0 JK15EW4252553) को थाना स्थानीय द्वारा कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। 


स्कूटी नं. UP65DX3855 का पंजीकृत स्वामी मुस्तिकम  खान निवासी 5-7/78 पक्की बाजार कचहरी वाराणसी है वाहन स्वामी के मोबाइल नं. पर अपने फोन से सम्पर्क किया गया तो उक्त नम्बर पर इनकमिंग की सुविधा अनुपलब्ध होना पाया गया।


दूसरे स्कूटी चेचिस न0 ME4JK155HRW252683 को मोबाइल एप्प के माध्यम से जानकारी की गयी तो उक्त स्कूटी लवकुश पुत्र श्याम नारायण निवासी कामांकुर कलां विजईपुर मिर्जापुर के नाम से रजिस्टर्ड होना पाया गया वाहन स्वामी के मोबाइल नम्बर पर अपने फोन से सम्पर्क कर पूछ‌ताछ किया गया तो लवकुश उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरी स्कूटी जिसका  न0  UP63BD3837 है जो दिनांक 21/02/2025 को दिन में समय करीब 02:30 बजे कटेसर घाट से चोरी हो गई है। 

तत्पश्चात लवकुश उपरोक्त को अपनी स्कूटी की पहचान करने हेतु मौके पर मौके पर बुलाया गया तो उन्होनें बताया कि यह मेरी स्कूटी है। मेरी स्कूटी के आगे-पीछे का नम्बर खोल/ टोड़कर निकाल दिया गया है मैं अपनी स्कूटी की पहचान करता हूँ मौके पर पकड़े गए तीनो अभियुक्त को देखकर लवकुश उपरोक्त द्वारा बताया गया की दिनांक 21/02/2025 को दिन में करीब 2:30 बजे के आस-पास जब मैं कटेसर घाट पर अपनी स्कूटी खड़‌कर गंगा घाट पर जा रहा था तो यह तीनो व्यक्ति यही आस-पास मोबाइल से बात करते हुए टहल रहे थे।

 जिनको देखकर समझा की मेरी तरह यह लोग भी कही से घाट पर घूमने आए हैं। अब मुझे पूरा विश्वास हो गया की इन्ही तीनो लोगो द्वारा मेरी स्कूटी चोरी की गई थी।


बरामदगी विवरण-

चोरी की गई  02 स्कूटी  

1. स्कूटी न0  UP65 DX 3855  

2. स्कूटी बिना नम्बर, जिसका चेचिस नं. ME4JK155HRW 252683 व ईजन न0 JK15EW42


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मुगलसराय-

1.प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

2.उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

3.हे0का0अतुल सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

4.हे0का0 रजनीश राय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad