चन्दौली पुलिस टीम द्वारा चोरी की 3 मोटर साइकिल को बरामद कर 2 शातिर चोरो को किया गया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, February 19, 2025

चन्दौली पुलिस टीम द्वारा चोरी की 3 मोटर साइकिल को बरामद कर 2 शातिर चोरो को किया गया गिरफ्तार

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 17.02.2025 को प्रार्थी रामअवध यादव पुत्र स्व० बेचू यादव 



निवासी ग्राम मचियाकला थाना सदर जिला चन्दौली की बाइक Splender (NXG) 

जिसका रजि० न0 U.P 67E7781 से कचहरी चदौली आया। और बाइक को बालिका इण्टर कालेज गेट के सामनें खड़ा करके कचहरी चला गया। समय करीब 12.30 बजे दिन जानें के लिए अपनी गाडी के पास आया तो प्रार्थी की बाईक मौके पर मौजूद नहीं थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 37/2025 धारा 303(2) में अभियोग पंजीकृत किया गया।

चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर लीलापुर अण्डरपास के निचे से 02 व्यक्ति के कब्जें से तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। 

जिसमें वाहन नम्बर UP67 E7781 सम्बन्धित मु0अ0स0 37/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना चन्दौली से सम्बन्धित है धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।




बरामदगी का विवरण-

1- UP67E7781 चेचिस न MBLHA12EFA9C00026 व इनं HA112ECA9B01061।

2- गाडी नम्बर UP67 D 2846 ग्लैमर चेचिस नं चेक MBLJA06EG8GC19062 व इनं JA06EB8GC20121।

3- गाडी नं. UP65 DY 0539 चेचिस नं0 MD2A11CZ6GCM85229 इनं DHZCFM61892।


बरामद करने वाली टीम 

1.उ0नि0 विनोद सिह चौकी कस्बा थाना व जिला चन्दौली। 

2- का0 विजय कुमार चौकी कस्बा थाना व जिला चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad