चकिया ( मीडिया टाइम्स )। आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा गौतस्करी के लिए
जनपद के रास्ते का उपयोग करने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे। अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व आशुतोष,क्षेत्राधिकारी पं.दी.द.उ.नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा की टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 28.01.2024 को समय करीब 00.40 बजे सिंधीताली NH-19 पुल पर चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान पुलिस की सक्रियता व चेकिंग को देखकर एक ट्रक (DCM) वाहन संख्या UP83BT4179 को बीच रोड पर ही खड़ा करके अपने हेल्पर के साथ मौके से भागने लगा। पुलिस बल की तत्परता से दोनो तस्करों को पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति की पहचान 1.फैसल पुत्र कादीर निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना मलावन जनपद एटा उ0प्र0 उम्र करीब 27 तथा हेल्पर 2. आसिफ पुत्र शहजाद निवासी ग्राम सरायशेख थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष के रूप में हुयी।
ट्रक (DCM) वाहन संख्या UP83BT4179 क4 तलाशी ली गयी तो ट्रक में कुल 08 राशि जिन्दा गोवंश (6 राशि गाय व 02 राशि बछिया) जिनको क्रूरता पूर्वक बांधकर रखा गया था।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि इन गौवंशों को वध हेतु बिहार चौसा ले जाया जाता है फिर पण्डुआ पश्चिम बंगाल पहुचाया जाता है।
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 29/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
विवरण बरामदगी
एक ट्रक (DCM) वाहन संख्या UP83BT4179 ।
कुल 08 राशि जिन्दा गोवंश (6 राशि गाय व 02 राशि बछिया) बरामद।
गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
उ.नि. अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी भूपौली थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
का0 राहुल खरवार थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।



No comments:
Post a Comment