चकिया ( मीडिया टाइम्स )। सहायक निदेशक मत्स्य रवीन्द्र प्रसाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत निजी भूमि पर तालाब निर्माण / प्रथम वर्ष निवेश, रियरिंग यूनिट तालाब निर्माण, बायोफ्लाक पाण्ड निर्माण सम्बर्धन, मत्स्य बीज हैचरी निर्माण, वृहद आर०ए०एस०, मध्याकार / वृहद फीड मिल, सहित कुल 23 विभिन्न परियोजनाओं में विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर दिनांक 01.02.2025 से दिनांक 15.02.2025 तक आनलाइन आवेदन किये जाने हेतु आमंत्रित किया गया हैं।
अतः इच्छुक व्यक्तियों से अनुरोध है कि योजना में चयन हेतु विभागीय पोर्टल पर आवेदन स्वयं अथवा जनसेवा केन्द्र के माध्यम से करें। परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने का प्रक्रिया व संलग्न किये जाने वाले अभिलेखो का विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता हैं एवं कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, बिछियां कलां चन्दौली से किसी भी कार्य दिवस में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।



No comments:
Post a Comment