बेसिक शिक्षकों की पुनः माँग पर "युवा शक्ति बेसिक शिक्षा परिवार" चकिया की पहल, सुपर 10 ऑफ़ चकिया परीक्षा पार्ट 2 - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, January 30, 2025

बेसिक शिक्षकों की पुनः माँग पर "युवा शक्ति बेसिक शिक्षा परिवार" चकिया की पहल, सुपर 10 ऑफ़ चकिया परीक्षा पार्ट 2

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 5 और 


कक्षा 8 के मेधावी छात्रों के लिए होगी। प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय से कक्षा 5 के अधिकतम तीन और प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय से कक्षा 8 के अधिकतम तीन छात्र भाग ले सकेंगे। आवेदन पत्र बीआरसी चकिया से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है।



विकास खण्ड चकिया के कुछ ऊर्जावान शिक्षक साथियों ने सन 2020 में एक नई पहल की थी "सुपर टेन ऑफ चकिया" जिसमें बेसिक शिक्षा परिवार के युवा शिक्षक साथी आपसी सहयोग से परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 5 व कक्षा 8 के मेधावियों के बीच एक स्वस्थ, निरपेक्ष प्रतियोगी परीक्षा कराकर उन्हें पुरस्कृत कर एक मिशाल प्रस्तुत की थी‌। यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित होनी थी किंतु कोरोना जैसी महामारी ने समय के पहिये को रोक दिया। अब पुनः शैक्षणिक व्यवस्था सामान्य हो चुकी है जिससे पुनः शिक्षक साथी "सुपर टेन आफ चकिया" वर्ष 2024-25 का आयोजन करने जा रहे हैं जिसके क्रम में परीक्षा आयोजन कार्यक्रम निम्नवत हैं।



बेसिक शिक्षा परिषद चकिया  के सभी गुरुजनों का स्वागत व अभिनन्दन है।


 नोट- परीक्षा सम्बन्धी आवश्यक निर्देश व पाठ्यक्रम निम्नवत होंगे:


विकास खंड चकिया के प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय से *कक्षा 5 के अधिकतम तीन मेधावी बच्चे इस परीक्षा में भाग ले सकेंगे। इसी तरह प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय से कक्षा 8 के अधिकतम तीन मेधावी बच्चे इस परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।


 सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ई0 प्रधानाध्यापक परीक्षा आवेदन प्रपत्र BRC चकिया पटल सहायक शिवकुमार जी या अशोक जी से निःशुल्क प्राप्त करें तथा अपने विद्यालय से प्रतिभाग कर रहे बच्चे की पूरी सुचना भरकर जमा करें।


आवेदन पत्र भरने की तिथि 13.12.2024 , आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31.01.2025 सायं 5 बजे तक है।


 दिनांक 4 फरवरी 2025 को प्राथमिक संवर्ग कक्षा 5 की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक होगी तथा उसी दिन उच्च प्राथमिक संवर्ग  कक्षा 8 की परीक्षा द्वितीय पाली में अपराह्न 12.30 से 2 बजे तक होगी।


 परीक्षा परिणाम की घोषणा एवम् छात्र सम्मान समारोह/पुरस्कार वितरण दिनांक 11 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे प्रारम्भ होगा ।


परीक्षा आयोजन एवम् पुरस्कार वितरण कार्यक्रम BRC चकिया से संपन्न होगा।

प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक दोनों संवर्ग से क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, एवम् पंचम पुरस्कार दिए जाएंगें। इस तरह इस परीक्षा में कक्षा 5 से सर्वाधिक अंक पाने वाले प्रथम पाँच छात्र एवम् कक्षा 8 से सर्वाधिक अंक पाने वाले प्रथम पाँच छात्र, दोनों संवर्ग मिलाकर कुल 10 बच्चों को सायकिल देकर पुरस्कृत किया जाएगा। 

इसीलिए इस परीक्षा का नाम ऑफ़चकिया( परिषदीय विद्यालय) रखा गया है।


दोनों संवर्गों के कुल 10 बच्चों को पुरस्कार के रूप में साइकिल वितरित किया जाएगा


 कक्षा 5 की परीक्षा में कुल 60 प्रश्न होंगें। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए एक अंक निर्धारित है। इस तरह 60 प्रश्न के 60 अंक होंगें। कक्षा 5 का पाठ्यक्रम प्राथमिक विद्यालयों में संचालित पाठ्य पुस्तकों से होगा।

हिंदी (वाटिका), अंग्रेजी (PETALS), गणित (गणित ज्ञान), प्रकृति और सामान्य ज्ञान प्रत्येक विषय से 12, 12 प्रश्न होंगें। इस तरह कुल पाँच विषय से 60 प्रश्न 60 अंकों के होंगें। परीक्षा अवधि 90 मिनट का होगी।

कक्षा 8 के प्रश्न उच्च प्राथमिक में संचालित पाठ्य पुस्तकों से होंगें। कुल 60 प्रश्न होंगें।

हिंदी(प्रज्ञा), अंग्रेजी(ENGLISH READER), गणित(गणित मंथन), विज्ञान(विज्ञान भारती), सामाजिक विज्ञान(हमारा इतिहास और नागरिक जीवन 3, पृथ्वी और हमारा जीवन 3) और सामान्य ज्ञान से क्रमशः 10-10 प्रश्न आएंगें। इस तरह कुल 6 विषयों से 60 प्रश्न के लिए 60 अंक होंगें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। परीक्षा अवधि 90 मिनट के होंगें।


 सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगें।

प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर क्रमशः A,B,C,D होंगें। सही उत्तर के लिए OMR शीट पर दिए गए सही गोले को काले बॉल पॉइंट पेन से रंगना/भरना होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता बाबूलाल अनिल यादव वेद प्रकाश मौर्य ख्याल चंद्र सिंह रीता पांडे प्रदीप जैसल केके उपाध्याय Ankit bajpei Sanjiv Tiwari Deepak Dwivedi उपस्थित रहे

नोट:-परीक्षा समिति का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad