10 घायल 2 की हालत गंभीर जिला संयुक्त अस्पताल रेफर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, January 4, 2025

10 घायल 2 की हालत गंभीर जिला संयुक्त अस्पताल रेफर

 10 घायल 2 की हालत गंभीर जिला  संयुक्त अस्पताल रेफर



नौगढ़ चंदौली ।  नौगढ़ सोनभद्र मार्ग पर तेंदुआ पुल के समीप मिर्च तुड़ने वाले मजदूरों को लेकर आ रही पिकअप वाहन का ईट से लदी ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई जिसमें 10 महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई जिन्हें 102 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। 

शनिवार को तेंदुआ ठठवा और बरवाटाड़ की महिलाएं रोजाना की भांति आज भी सोनभद्र के कुशी डौर में मिर्च तुड़ाई के लिए गई हुई थी शनिवार की देर शाम मिर्च तुड़ाई कर पिकअप वाहन महिलाओं को लेकर आ रहा था कि नौगढ़ सोनभद्र मुख्य मार्ग पर तेंदुआ पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर  हो गई चारों तरफ चीख पुकार मच गया। 102 की एंबुलेंस डिलीवरी महिला को छोड़ने के लिए सोनवार गई हुई थी और वापस आ रही थी कि देखा कि महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी होकर चीख रही है तो एमटी संदीप और पायलट सर्वेश ने फौरन एंबुलेंस को रोक दिया और सभी महिलाओं को एंबुलेंस में लाद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया मौके पर थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह पहुंच गए। घायलों में बरवाटाड़ की मनीषा, मीरा, जानकी, चंदा और तेंदुआ की पियारी, जामुन, और ठटवां की पुनीता, फूला, नीलम, सुषमा का चिकित्सक अजीत सिंह और डॉक्टर निरज कनौजिया ने प्राथमिक उपचार किया जहां पर मनीषा और जामुन का हाथ एवं पैर फैक्चर हो जाने के कारण जिला संयुक्त अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad