चकिया ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 25.01.2025 की रात्रि लगभग 01.30 बजे वादी गौतम कुमार
पुत्र स्व० छोटक राम निवासी ग्रा० कुढकला चकिया रोड थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली के द्वारा बताया गया कि लोहे का गेट व अन्य सामान ( 1 रम्मा, 3 फावडा, 2 हथौडी व 1 बाल्टी लोहे का कबाड) जो सडक चौडीकरण के दौरान दिवाल टुटने से निकला था जिसे घर पर जगह न होने के कारण अमोघपुर अपने मित्र के यहाँ रखा गया था। अज्ञात चोरो द्वारा गेट व अन्य सामान को चोरी कर लिया गया था। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 26/25 धारा 303(2) में अभियोग पंजीकृत किया गया।
चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29.01.2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर आलमपुर नहरिया पुलिया से लगभग 50-60 कदम की दूरी से पुलिया के समीप से दो व्यक्तियों
1. कमलेश कुमार पुत्र राधेश्याम नि0 ग्राम वार्ड नं0 9 अलीनगर थाना अलीनगर चन्दौली उम्र 28 वर्ष। 2. कन्हैया सेठ पुत्र स्व0 विश्वनाथ सेठ नि0 वार्ड नं0 9 अलीनगर थाना अलीनगर चन्दौली उम्र 53 वर्ष को गिफ्तार कर उनके कब्जें से चोरी के गेट को बरामद किया गया। गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 26/2025 धारा 303(2) बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर अग्रीम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
बरामदगी का विवरण-
1.एक चोरी का गेट
गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
1.निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
2.उ0नि0 विनोद कुमार चौकी प्रभारी आलूमील
3.हे0का0 अमर सिंह।



No comments:
Post a Comment