चकिया ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एंव
अपराधियो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी सकलडीहा हरिनारायण पटेल के कुशल नेतृत्व में थाना सकलडीहा पर बाइक छिनैती की झूठी सूचना पर बाइक को बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
नसीम उर्फ मुकुन्द पुत्र सिराजुल निवासी ग्राम अमावल थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली द्वारा दिनांक 17.12.2024 को थाना सकलडीहा द्वारा सूचना दिया कि ग्राम विशुनपुरा के पास उसकी पल्सर मोटर साइकिल दो युवको द्वारा छीन ली गयी है।
सूचना पर थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा तत्परता से सीसीटीवी फूटेज को देखा गया तथा पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त युवक द्वारा कमालपुर बाजार में किसी मोटर साइकिल में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिस पर महिला व बच्चे बैठे थे। तथा उक्त मोटर साइकिल बनवाने हेतु सकलडीहा बाजार में मैकेनिक के पास गया और बाइक छोड़कर चला गया, तब द्वितीय पक्ष द्वारा युवक की बाइक अपने घर लेकर चले गये।
पुलिस की तलाश व पूछताछ पर द्वितीय पक्ष ने एजेंसी पर फोन कर सूचना दिया और एजेंसी संचालक के सहयोग से पुलिस ने बाइक को बरामद कर युवक को सुपुर्द किया। उक्त युवक द्वारा पूछताछ के दौरान झूठी मनगढन्त कहानी बताते हुए बार बार पुलिस को गुमराह किया जा रहा था। शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.SHO हरिनरायण पटेल कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली।
2.उ0नि0 जनक सिंह चौकी प्रभारी डेढावल कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली।
3.हे0का0 अवधेश कुमार कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली।



No comments:
Post a Comment