अधिकारियों द्वारा कैंप लगाकर एकमुश्त समाधान योजना के अतर्गत किया जा रहा लोगों को लाभान्वित, कैम्प में सैकड़ों लोग रहे मौजूद
चकिया(मीडिया टाइम्स)। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत चकिया क्षेत्र के समस्त ग्रामों में बारी बारी कैंप लगाकर लोगों को इस मुहिम से लाभान्वित कर रहे हैं।
इस मुहिम के अंतर्गत चकित क्षेत्र के ग्राम सभा तिलौरी में एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस के अंतर्गत कैंप लगाकर अभियान चलाया गया।
इस एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत अधिक बिजली बिल बकायेदार लोगों के बिजली बिल को छूट देकर बिजली का भुगतान किया जा रहा है,वही अधिकारियों ने भी अपील किया है कि जिन लोगों का बिजली बिल अधिक बकाया है वह भी इस कैंप आकर लाभ ले सकते हैं।
वही अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस कैंप में सैकड़ों की संख्या में बिजली उपभोक्ता आए थे। जिनमें की एकमुश्त समाधान योजना के तहत 40 लाभार्थियों की बिजली बिल का भुगतान योजना के अंतर्गत किया गया।
इस मौके पर मौजूद अधिकारी चकिया के जेई मनोज कुमार विश्वकर्मा, उपखंड अधिकारी संतोष कुमार, मनोज कुमार बिंद, शैलेन्द्र कुमार, अनिल यादव, संतोष कुमार, मनोज,मनीष सिंह, अधिकारियों के साथ-साथ बिजली बिल बकायेदार व क्षेत्र के समाजसेवी लोग मौजूद रहे।










No comments:
Post a Comment