चकिया इलिया: बरहुआ स्थित मृत्युंजय हॉस्पिटल पर रविवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, December 2, 2024

चकिया इलिया: बरहुआ स्थित मृत्युंजय हॉस्पिटल पर रविवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया।

 विश्व एड्स दिवस पर लोगों को किया जागरूक




 चकिया इलिया: बरहुआ स्थित मृत्युंजय हॉस्पिटल पर  रविवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस दौरान चिकित्सक ने लोगों को बताया कि एड्स रोगियों को छूने या उनके साथ खाना खाने से नहीं फैलता है। उनके साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। यदि किसी को एड्स है तो वह दवा लेकर और सावधानियां अपनाकर सामान्य जीवन जी सकता है।















 आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर अशोक दुबे  ने बताया कि भारत में 21 लाख लोग एचआइवी से ग्रसित है। 2017 के सर्वे के अनुसार 1.31 लाख लोग उत्तर प्रदेश में एचआइवी से ग्रसित हैं।  कहा कि एचआइवी के 50 फीसद मरीज 15 से 25 साल की उम्र के हैं। उन्होंने कहा कि एड्स के मरीज से हाथ मिलाने, गले लगने, सामने छींकने, बिना कटी त्वचा को छूने या एक ही शौचालय के उपयोग करने पर कभी नहीं फैलता है। पर उन्हें समय से उपचार करना जरूरी है। कार्यक्रम में आशीष कुमार, रीना,सुधांशु पांडेय, राजेंद्र, अरविंद साहित लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad