कन्ना हटाने में मशीन के पट्टे में फंसीं साल हुई मौत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, December 12, 2024

कन्ना हटाने में मशीन के पट्टे में फंसीं साल हुई मौत





नौगढ़ चंदौली । क्षेत्र के अमदहां चरनपुर गांव में धान कुटाई के दौरान कन्ना हटाने में साल पट्टे में फस जाने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। गोलाबाद गांव के बसंत यादव बुधवार की रात्रि अपने खेत से धान लेकर कुटाई के लिए अमदहां गांव में सुरेंद्र के मशीन पर गए थे जहां पर धान की कुटाई करा रहे थे कि अचानक कन्ना हटाने के लिए मशीन के पीछे पहुंचे कन्ना हटा रहे थे कि उनके कंधे का साल चल रहे मशीन के पट्टे में फंस गया जिसे तीन-चार बार पटक दिया। मशीन चालक में मशीन बंद किया और आसपास के लोगों के सहयोग से 108 नंबर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक अजीत सिंह ने प्राथमिक उपचार किया लेकिन बसंत लाल की मृत्यु हो चुकी थी। 

मृत्यु की सुचना मिलते ही पत्नी गीता देवी पुत्र रवि, रितेश और पुत्री सुहानी का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad