अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस पर निकाला गया कैंडल मार्च रैली - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, December 2, 2024

अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस पर निकाला गया कैंडल मार्च रैली

 




नौगढ़ चंदौली।ग्राम्या संस्थान एवं इब्तिदा नेटवर्क के संयुक्त तत्वाधान में 25 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस से 10 दिसंबर तक विश्व मानवाधिकार दिवस तक रैली जा रही महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े अभियान के तहत नौगढ़ रेंज से बाजार तक कैंडल मार्च का विमोचन किया गया। कृष्ण मुरारी शर्मा एवं ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने संयुक्‍त रूप से सभी समोथ 1090 पर फोन करो महिला हिंसा बंद करो, गर्ल बॉय एक समान सार्वजनिक शिक्षा जापानी ज्ञान, महिला हिंसा बंद करो बंद करो, किशोरों ने थाना किया है अपना अधिकार पाना है, आदि नारों वाले बाजार का दौरा कर आम लोगों से इस अवसर पर संपर्क किया संस्थान के निदेशक बिंदु सिंह ने बताया कि महिलाओं एवं लड़कियों के ऊपर हो रही हिंसा, बाल-बाल बचे, बलात्कार आदि की रोकथाम एवं जागरूकता क्षेत्र के विभिन्न गांव में रैली, कैंडल मार्च, पपेट शो, नुक्कड ड्रामा, आदिम संप्रदाय के माध्यम से लोगों से बातचीत की जा रही है हमारे समाज में अभी भी लड़की-लड़की में भेदभाव, महिला-पुरुष में भेदभाव जैसी दिखने लगी हैं जो समाज में गैरबराबरी पैदा होती है इस दौरान 112 जैसे विभिन्न टोल फ्री नंबर, 1090, 181 आदि के उपयोग के बारे में लोगों से रैली में लालतापुर, बसौली, झुमरिया, अमदाहा, डुमरिया, वटिया, भैसोड़ा आदि गांवों से रागिनी, अनुराधा, चंचल, काजल, आत्मा, सत्य एवं ग्राम्य संस्थान से सुरुआ, आशुतोष की राय ली गई। ,नीतू, मै बैलाइन, राजेश, स्टिक, श्री राम, कल्याण आदि लोगों ने प्रतिभाग किया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad