निजी स्कूलों की मनमानी : वार्षिकोत्सव के नाम पर 800से 1000रुपए की लूट - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, December 5, 2024

निजी स्कूलों की मनमानी : वार्षिकोत्सव के नाम पर 800से 1000रुपए की लूट

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। में निजी स्कूल राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल प्रबंधन की मनमानी के आगे सभी बौने साबित हो रहे हैं।






प्रबंधन किसी न किसी तरह से अभिभावकों की जेब पर डाका डालने की फिराक में रहता है।



बुधवार को चंदौली जिले के मवैया गांव  के राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें भाग लेने वाले बच्चों से ड्रेस के नाम पर उक्त स्कूल द्वारा एक एक हजार रुपए प्रति बच्चा लेकर स्कूल से कपड़े दिए जाने की बात अनेक गार्जियन ने बताई है।





 जबकि किसी भी निजी स्कूल द्वारा बच्चों के पालकों से फीस के अलावा पुस्तकों, ड्रेस, कपड़ों आदि के लिए रुपए लेने की मनाही है। 









स्कूल से कोई भी चीज प्रदान नहीं की जा सकती। इसके बजाय दुकानों से देने के निर्देश हैं। वहीं लोगों ने आरोप लगाया है कि उक्त स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों को घंटों खुले आसमान तले सर्दी में जमीन पर बिठाया गया। अनेक गार्जियन भी खुले में बैठे रहे। जबकि कुछ खास लोगों के लिए अलग व्यवस्था रही। 





 बच्चों के गार्जियन द्वारा आरोप लगाया गया जो भी नाश्ता था नाश्ते में वीआईपी लोगों के लिए अलग व्यवस्था थी और गार्जियनों के लिए अलग व्यवस्था थी गार्जियन इस भेदभाव को देखते हुए काफी नाखुश दिखे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad