चकिया पुलिस ने पिक-अप संग 8 राशि गौवंश किए गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, December 20, 2024

चकिया पुलिस ने पिक-अप संग 8 राशि गौवंश किए गिरफ्तार

 


      


थाना चकिया पुलिस द्वारा 01 टाटा योद्धा पिकअप से ले जा रहे 08 राशि गोवंशो को किया गया बरामद


चकिया चंदौली।पुलिस अधीक्षक चन्दौली, श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन मे गोवंशो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मुरारपुर तिराहे के पास से एक टाटा योद्धा पिकअप वाहन UP65HT1286 से 08 राशि गोवंश बरामद किये गये। रात के अंधेरे व झाडियों का फायदा उठाकर गौतस्कर मौके से फरार हो गये। जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 234/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि. अधि. व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. व 281/324(4) बीएनएसएस का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


बरामदगी का विवरण-

1.08 राशि गोवंश 

2.एक टाटा योद्धा पिकअप वाहन UP65HT 1286



इस दौरान थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति उ0नि0 अभिनव कुमार गुप्ता उ0नि0 रामाप्रसाद यादव हे0का0 राकेश यादव का0 प्रभात यादव थाना सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad