मिशन शक्ति चरण - 5 के अंतर्गत कार्यक्रम हुआ संपन्न - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, December 19, 2024

मिशन शक्ति चरण - 5 के अंतर्गत कार्यक्रम हुआ संपन्न

 मिशन शक्ति चरण - 5 के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन




नौगढ़ चंदौली।राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ चंदौली में मिशन शक्ति अभियान चरण- 5 के अंतर्गत सुरक्षा महिला, सम्मान एवं स्वावलंबन के विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पुलिस उपाधीक्षक नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा ने महिला सुरक्षा और उनके सम्मान के विषय पर छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न नामांकन संख्या 1076, 1090, 112, 181 और 1930 पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विशाखा फ्रेमवर्क के सिद्धांतों पर महिलाओं के उत्पादन पर रोक लगाने से लेकर संबंधित उद्यमों पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त अपने ऐड में उन्होंने महिला स्वावलंबन से संबंधित पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए छात्रों को उन लोगों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इसकी पूर्व महिला प्रशिक्षक ममता यादव ने साइबर क्राइम से मुक्ति के संबंध में छात्र-छात्रा को विस्तृत जानकारी दी। प्रोग्राम की तैयारी कर रहे हैं कॉलेज के वर्कशॉप डॉ. रमेश कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के प्रति जागरुक करते हुए महिलाओं पर होने वाले अपराधों को रोकने और महिला संरक्षण के बारे में बताया। कार्यक्रम के संचालन प्रभारी डॉ. रमेश चंद्र ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ महाविद्यालय के डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. प्रिय, श्री मनीष राज बावरे आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad