पुलिस द्वारा 1 वारण्टी को किया गया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, December 10, 2024

पुलिस द्वारा 1 वारण्टी को किया गया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा 1 वारण्टी को किया गया गिरफ्तार




पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर चंदौली विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के नेतृत्व में थाना धीना के चौकी प्रभारी महुजी उपनिरीक्षक तरुण कुमार कश्यप मय हमराह द्वारा वारन्टी





 अभियुक्त रामलाल पुत्र कन्हैया दुसाध उर्फ देवनंदन पासवान निवासी ग्राम धरवा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 52 वर्ष सम्बन्धित मु0नं0 85/05 अ0स0 41/03 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना धीना को उसके घर से नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। 




गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त–

1-रामलाल पुत्र कन्हैया दुसाध उर्फ देवनंदन पासवान निवासी ग्राम धरवा थाना करंडा जनपद गाजीपुर करीब 52 वर्ष




गिरफ्तारी करने वाली टीम-

1.प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना धीना जनपद चंदौली ।

2.उपनिरीक्षक तरुण कुमार कश्यप थाना धीना जनपद चंदौली ।

3.उप निरीक्षक अजय कुमार तिवारी थाना धीना,चंदौली ।

4.उपनिरीक्षक शेष कुमार राय थाना धीना चंदौली ।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad