थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा 01 आरोपियों को 10 किलो ग्राम अवैध काली देशी शराब, 30 किलो ग्राम चीनी लहन तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया
नौगढ़ चंदौली।पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांघे के निर्देशन में अवैध शराब भंडारगृहों के विरूद्वये चला जा रहे मठ अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक (आप अनिल कुमार यादव एवं क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्णरी शर्मा) के कुशल
पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में चकरघट्टा भूपेन्द्र कुमार निषाद मय हमराह द्वारा ग्राम जरहर थाना चकरघट्टा जिला चंदौली मे मुखबीर की सूचना आधार पर कोयला देशी शराब का निर्माण करते समय एक पात्र 1. रामजनम यादव पुत्र शोभनाथ यादव निवासी ग्राम जरहर थाना चकरघट्टा जिला चंदौली उम्र करीब 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इस व्यवसाय से दो गैलन में कुल 10 किलोलीटर देशी शराब, पन्द्रह पेट्रोल के दो लाख टन में कुल 30 किलोलीटर जापानी का लहन, शराब बनाने के उपकरण एक टन का ड्रम मय नलकी लगा, देचका, एक प्लाटिक की बाल्टी बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि इस क्षेत्र में देशी अंग्रेजी की लाईसेन्सी दुकान न होने के कारण देशी शराब की मांग रहती है, इस कारण वह अंग्रेजी से पुरानी देशी शराब बनाकर उसे अच्छे स्वादों में बेचकर दावा करती है। बरामदगी के आधार पर स्थानीय पर मु0अ0सं0 84/2024 धारा 60/60(2) विशिष्टता अधिनियम का अभियोग पंजीकरण कर विशिष्टता अभिरक्षा रिमांड लेने हेतु मा0 न्यायालय को हटा दिया गया।
गिरफ्तार कलाकार का नाम व पता–
1.रामजनम यादव पुत्र शोभनाथ यादव निवासी ग्राम जरहर थाना चकरघट्टा जिला चंदौली उम्र करीब 38 वर्ष।
बारामदागी का विवरण-
1. गैलोन में कुल 10 किलोवाट देशी शराब
2.दो पन्द्रह लीटर के नवीन में कुल 30 किलो ग्राम का लहन
3.शराब बनाने के उपकरण एक टाइन की डॉ मय नालकी लगी,
4. एक देचका एक प्लास्टिक की बाल्टी आदि
*गिरफ्तारी का स्थान-* जरहर थाना चकरघट्टा जिला चंदौली
गिरफ्तार करने वाली टीम में भूपेन्द्र कुमार निषाद हे0का0विनोद यादव का0भूपेद्र भारतीय का0अमिता सिंह मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment