01 होंडा सिटी कार व 01 मोटरसाइकिल से 37.890 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
बरामदगी बैंक के साथ 03 खण्डित खिलाड़ी गिरफ़्तार हुए
बरामद गांजे की कीमत लगभग 2.50/- लाख पाउंड।
चकरघट्टा चंदौली। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांघे द्वारा विहित पदार्थो के व जिले से चलाये जाने वाले मार्ग के परिवहन के विरुद्ध गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) अनिल कुमार यादव के निर्देशन में व क्षेत्र प्रमुख नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में अभ्यास चक्रघट्टा भूपेन्द्र निषाद थाना चकरघट्टा पुलिस टीम के नेतृत्व में 01 होंडा सिटी कार वी 01 मोटरसाइकिल से 37.890 किलो 0 अवैध एमबीए बरामदगी करते हुए 03 प्रतिष्ठित टेलरों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ़्तार व बरामदगी के आधार पर स्थानीय स्थानीय द्वारा अन्य स्ट्रीक्स में अभियोग पंजीकृत करने के लिए कानूनी कार्यवाही की आवश्यकता होती है।
03 व्यक्ति कुछ बंडल जिन रहे थे पुलिस टीम को देखने का प्रयास जारी था टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के व्यवसाय से दो बड़े झोले में 37.890 किलो अवैध गांजा के साथ एक चार्पहिया वाहन S0 UP26H5364 व एक मोटरसाईकिल S0 UP64AP6981 बरामद किया गया।
गिरफ्तार किये गये लोगों का नाम व पता
1. मुरली पुत्र रामधनी निवासी ग्राम केसर थाना चकरघट्टा जिला चंदौली उम्र करीब 51 वर्ष।
2. देवेन्द्र कुमार पुत्र कृष्णानन्द राजवंशी ग्राम बारा दिरेहू थाना चकिया जिला चंदौली उम्र करीब 21 वर्ष।
3. 3. निराला मौर्य पुत्र रामसखा मौर्य निवासी पचफेडिया पोस्ट भीमपुर थाना चकिया जिला चंदौली उम्र करीब 20 वर्ष।
पूछताछ विवरण
पूछताछ में पूछताछ में बताया गया है कि वह बिहार से चर्च दामो में बैंचा उत्तर प्रदेश में ऊंचे दामो में बेचकर दावा कमाते हैं।
आरोपी मुराली की हत्या के अपराध में 10 साल की सजा तीन महीने पहले ही घर आई है
वकील मुरा अली का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 42/13 धारा 302/201/404/394/34 थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली
2.मु0अ0सं0 87/2024 धारा 8/20/60 एन डीपी स्विंग एक्ट थाना चकरघट्टा जिला चंदौली
किसान देवेन्द्र कुमार का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 87/2024 धारा 8/20/60 एन डीपी स्विंग एक्ट थाना चकरघट्टा जिला चंदौली
वकील निराला का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 87/2024 धारा 8/20/60 एन डीपी स्विंग एक्ट थाना चकरघट्टा जिला चंदौली
बरामदगी का विवरण
1-दो बड़े झोले में 37.890 किग्रा0 नाजायज़ कोचवान
2-एक चार्पहिया वाहन एस0 यूपी26 एच5364 होंडा सिटी
3-एक मोटरसाईकिल S0 UP64 AP6981 हीरो स्प्लेंडर एडवांस
अपराधी का दिनांक व समय समय 18.40 अपराह्न स्थान केसर जंगल।
इस दौरान प्रभारी भूपेन्द्र कुमार निशाद उ0नि0 संतोष कुमार उ0नि0 बलिया तिवारी हे0का0 अभिषेक पाल का0 भूपेन्द्र भारतीय का0 शैलेन्द्र यादव मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment