अखबार के संपादक को BSA के द्वारा धमकाना पड़ा महंगा, बीएसए राकेश सिंह और उसके गुर्गे पर दर्ज हुआ मुकदमा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, October 6, 2024

अखबार के संपादक को BSA के द्वारा धमकाना पड़ा महंगा, बीएसए राकेश सिंह और उसके गुर्गे पर दर्ज हुआ मुकदमा

 अख़बार के संपादक को धमकाने वाले BSA राकेश सिंह और उसके गुर्गे पर मुकदमा, देखें मामला

















वाराणसी। भ्रष्टाचार की खबर लिखने पर वाराणसी से प्रकाशित होने वाले समाचारपत्र अचूक रणनीति के संपादक को धमकाने और अपने गुर्गों से फोन कराने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारी व एक अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

















अखबार के संपादक विनय मौर्या की तहरीर पर वाराणसी कमिश्नरेट के थाना शिवपुर में अपराध संख्या- 485-2024 बीएनएस के तहत- 352 और 351(4) की धाराओं में राकेश सिंह व विशु यादव पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।












आपको बता दें कि विनय मौर्या लगातार अलीगढ़ के बीएसए राकेश सिंह के भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित करते आ रहे हैं। जिससे नाराज होकर राकेश सिंह पत्रकार को धमकाने पर उतारू हो गये थे।












देखें एफआईआर कॉपी और उसके बाद मामले से रिलेटेड अन्य खबरें.........







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad