नौगढ ( मीडिया टाइम्स )। सोमवार को स्थानीय तहसील क्षेत्र के जमसोती गांव स्थित महुआ बाबा
के परिसर में 9 वें साल भी पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन द्वारा दिवाली के पूर्व संध्या पर दीपोत्सव कार्यक्रम व शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी का शुभारंभ अतिथि नगर पंचायत चकिया के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, अतिविशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख चकिया शम्भू नाथ यादव, एसडीएम कुंदन राज कपूर व महुआ बाबा आश्रम के स्वामी गोविंद बाबा सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीपक जलाकर किया। गोष्टी के दौरान अतिथियों ने शिक्षा की महत्ता बताते हुए उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को शिक्षा से जोड़ने का भरपूर प्रयास किया। वही 100 छात्रों में शिक्षा सामग्री सहित 150 वनवासी समाज से आए हुए लोगों में दिवाली मनाने के लिए मिठाई, दीपक, तेल, लाई पैकेट , मोमबत्ती , माचिस, रुई बत्ती सहित अन्य सामग्रियों के साथ बच्चों में मिट्टी के खिलौने भी वितरण किए गए।
बता दें कि जमसोती गांव स्थित महुआ बाबा परिसर में पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन द्वारा 9 वर्ष भी दिवाली के पूर्व संध्या पर दीपोत्सव कार्यक्रम व शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में नगर पंचायत अध्यक्ष ने पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा बेहद जरूरी है, शिक्षा बगैर जीवन अधूरा रहता है, शिक्षा ही हमें आगे के रास्तों पर ले जा सकता है। शिक्षा ग्रहण करना बेहद जरूरी है। वही यह भी कहा कि हमारी सरकार शिक्षा पर पूरी तरह जोर दे रही है, जिससे पिछड़े,दलित व वनांचल क्षेत्र के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर जागरूक व जानकारी हो सके। दीपक जब जतला है तो प्रकाश देता हैं। उसी प्रकाश जब छात्र शिक्षक होकर ज्ञानरुपी प्रकाश कुंज समाज में फैलाते हैं।
वही ब्लाक प्रमुख चकिया ने कहा कि शिक्षा बगैर जीवन अधूरा है। हमें शिक्षा ग्रहण हर हाल में करना होगा,तभी हम आगे जाकर गांव,जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन एक एसी संस्था है,जो प्रत्येक वर्ष इस नेक कार्य को करते हुए बच्चों में शिक्षा सामग्री का वितरण करता है, दशकों से मैं इस संस्था से जुड़ा हुआ हूं,और इसके इस नेक कार्य मैं प्रसन्न हूं।
नौगढ़ एसडीएम कुंदन राज कपूर ने कहा कि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करना जरूरी है, इसके साथ ही अभिभावकों का भी पूरी जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों पर बराबर निगरानी करें। वह शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं या कुछ और कर रहे हैं। जिसको संज्ञान में लेकर उन्हें बेहतर बनाने में अपना भरपूर योगदान दे, उनको हर दिन चेक व रिचेक जरूर करें, ताकि बच्चा स्कूल जाने के बाद क्या पढ़ा और घर से क्या होमवर्क करके स्कूल गया। इन चीजों पर अभिभावकों को ध्यान देना आवश्यक है।
गोष्टी के उपरांत 100 छात्रों व हिनौत घाट व जमसोती के 150 वनवासी समाज से आए लोगों में में शिक्षा सामग्री व दिवाली में उपयोग होने वाले सामग्रियों का वितरण पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन द्वारा किया गया। बच्चों में शिक्षा सामग्री जीके, बुक, नोटबुक, मिठाई, मिट्टी के दिये, खिलौने, ड्रम बॉक्स,बिस्कुट के साथ ही अभिभावकों में दिवाली की सामग्री लाई, तेल,मोमबत्ती, सोनपापड़ी, मिट्टी के दिए सहित उन सामग्रियों का वितरण किया गया। दिवाली में उपयोग होने वाले सामग्रियों को पाकर महिलाएं सहित बच्चे पूरी तरह चहंक उठे।
पत्रकार अरुन कुमार ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते है। अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि घर में दो रोटी कम खाए पर अपने बच्चों को विद्यालय जरुर भेजे।
इस दौरान महुआ बाबा आश्रम के महंत, पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रशांत कुमार, पूर्व प्रधान चेतन मौर्या, कमलेश ,लव सोनकर, सभासद सुरेश सोनकर, आश्रम के सचिव नरेंद्र सिंह, पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेशन के जनपद प्रभारी श्री चंद, पत्रकार अरुण कुमार, देवा, उमाशंकर, तरुण भार्गव, फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष अमरदीप गुप्ता, डिप्टी सीएमओ, रोशन, सहित गांव के महिला व पुरुष सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे। सफल संचालन पत्रकार अरुन कुमार ने किया।



No comments:
Post a Comment