कंपनी की मैनेजर का शव अर्धनग्न हालत में मिली, मुंह से निकल रहा था झाग,जब पुलिस ने खोला दरवाजा तो हो गए सन्न - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, October 26, 2024

कंपनी की मैनेजर का शव अर्धनग्न हालत में मिली, मुंह से निकल रहा था झाग,जब पुलिस ने खोला दरवाजा तो हो गए सन्न

 कंपनी की मैनेजर का शव अर्धनग्न हालत में मिली, मुंह से निकल रहा था झाग,जब पुलिस ने खोला दरवाजा तो हो गए सन्न 












 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक फ्लैट में निजी कंपनी की मैनेजर का शव अर्धनग्न हालत में पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।









बता दें अवधपुरी थाना प्रभारी रोशनलाल भारती के अनुसार निर्मल पैलेस में नेहा विजयवर्गीय सेकंड फ्लोर पर फ्लैट में किराए से रहती थी।




नेहा नर्मदापुरम रोड स्थित एक निजी इंश्योरेंस कंपनी में बतौर मैनेजर पोस्टेड थी और करीब 6-7 महीने से इस फ्लैट में किराएदार थी, 22 अक्टूबर को नेहा की मां उसे कॉल कर रही थी लेकिन नेहा फोन नहीं उठा रही थी। नेहा की मां ने नीचे रहने वाले मकान मालिक को फोन लगाकर इसकी जानकारी दी, जब मकान मालिक नेहा के फ्लैट पर पहुंचे तो वो अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब नेहा ने दरवाजा नहीं खोला तो अवधपुरी पुलिस को जानकारी दी गयी।





सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने डंडे की मदद से दरवाजा खोला, जब पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे तो चौंक गए. नेहा पलंग के नीचे अर्धनग्न अवस्था में जमीन पर गिरी पड़ी मिली। नेहा के मुंह से झाग निकल रहा था और उसने उल्टी भी की थी. हालांकि इस दौरान पुलिस टीम को फ्लैट से कोई शीशी, जहरीला पदार्थ या रैपर नहीं मिला है और न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है।














जांच में जुटी पुलिस


इधर इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत की वजह का खुलासा हो सके. फिलहाल बिल्डिंग के अन्य रहवासी परेशान हैं।











No comments:

Post a Comment

Post Top Ad