शेर ए बनारस बॉडी बिल्डिंग फिटनेस फिजिक चैंपियनशिप में चयनित हुए चकिया के तीन खिलाड़ी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, October 20, 2024

शेर ए बनारस बॉडी बिल्डिंग फिटनेस फिजिक चैंपियनशिप में चयनित हुए चकिया के तीन खिलाड़ी

 शेर ए बनारस बॉडी बिल्डिंग फिटनेस फिजिक चैंपियनशिप में चयनित हुए चकिया के तीन खिलाड़ी













चकिया। चकिया क्षेत्र में इस समय खेल प्रतियोगिता के क्षेत्र में नए-नए लड़के उभर कर आगे आ रहे हैं जो क्षेत्र से उठकर जिला स्तर, प्रदेश स्तर और राज्य स्तर में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।

















आपको बता दे की चकिया क्षेत्र में स्थित आर्यन जिम जिसके ट्रेनर नीरज कुमार हैं।  जिनके द्वारा क्षेत्र में लड़कों के अंदर नए-नए हुनर जागृत कर प्रदेश स्तर, जिला स्तर पर क्षेत्र के हुनर के अनुसार लड़कों को भेज रहे हैं, वही चकिया क्षेत्र के तीन लड़के जो शेर ए बनारस बॉडी बिल्डिंग फिटनेस फिजिक चैंपियनशिप में चयनित हुए हैं।








वही कराटे और जिम ट्रेनर के बादशाह माने जाने वाले नीरज कुमार की लोगों और बच्चों में सम्मान पूर्वक विचार भरा रहता है वही उनके द्वारा भी निरंतर बच्चों को खेल क्षेत्र, कराटे क्षेत्र  बॉडी बिल्डिंग में अग्रसित करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad