कोतवाल को एंबुलेंस पास कराते देख लोगों ने किया तारीफ, लोगों की हर संभव मदद करते है - कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति
रिपोर्ट-लोकपति सिंह
चकिया । दशहरा भरत मिलाप के दौरान चकिया सहदुल्लापुर तिराहे पर भारी भरकम भीड़ मौजूद थी इस दौरान एंबुलेंस आता देख चकिया कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति ने अपनी सूझबूझ भरी जिम्मेदारी को निभाते हुए भीड़ से एंबुलेंस को तत्काल पास कराये जिसको देख स्थानी लोगों ने कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति का काफी तारीफ किया।
जब कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति से चर्चा हुआ तो उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को मानवता भरे विराट रूप दिखाना होगा जिस भी दशा स्थिति में किसी की मदद करते बने उनकी हर संभव मदद करें।
चकिया कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति के द्वारा किए जा रहे हर क्षेत्र में सराहनीय कार्यों का लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्राइम का पर्दाफाश करने को लेकर क्राइम स्पेशलिस्ट के नाम से चकिया में अनोखी पहचान बना चुके कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति ने जब से चकिया कोतवाली का कार्यभार संभाले है बड़े से बड़े क्राइम का पर्दाफाश करते नजर आ रहे हैं व अपराधियों में भय का माहौल बना हुआ है।
चकिया कोतवाली क्षेत्र में कोई भी त्योहार कोतवाल अतुल प्रजापति के कुशल नेतृत्व में शांतिपूर्ण संपन्न हो रहा है।



No comments:
Post a Comment