चकिया ( मीडिया टाइम्स)। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अवैध शराब के
विरूद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नौगढ के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 08.10.2024 को समय 20.30 बजे थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद मय हमराहियान पुलिस बल के साथ ग्राम हनुमानपुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली मे मुखबीर खास की सूचना पर कच्ची देशी शराब का निर्माण करते समय दो व्यक्ति 1.प्यारे खरवार पुत्र कृपाल खरवार निवासी ग्राम हनुमानपुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 44 वर्ष
2. शिवशरन कोल पुत्र स्व0 शंकर कोल निवासी ग्राम हनुमानपुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 29 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से दो पन्द्रह लीटर के डिब्बे मे कुल 30 लीटर कच्ची शराब,.दस पन्द्रह लीटर के डिब्बे मे कुल 150 लीटर महुआ का लहन, शराब बनाने के उपकरण एक स्टील का ड्रम मय नलकी लगा, ढक्कन, एक तसली, एक ली0 का एक शीशे का बोतल बरामद हुआ। पूछताछ मे दोनो अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वह महुआ से कच्ची देशी शराब बनाकर उसे ऊचे दामो मे बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते है।
बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 67/2024 धारा 60 / 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण की न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड लेने हेतु मा0न्यायालय रवाना किया गया।
बरामदगी का विवरण
1.दो पन्द्रह लीटर के डिब्बे मे कुल 30 लीटर कच्ची शराब।
2.दस पन्द्रह लीटर के डिब्बे मे कुल 150 लीटर महुआ का लहन।
3.शराब बनाने के उपकरण एक स्टील का ड्रम मय नलकी लगी,
4. ढक्कन, एक तसली, एक ली0 का एक शीशे का बोतल आदि।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद।
2. उ0नि0 संतोष।
3. हे0का0 बीरेन्द्र कुमार।
4.का0 रत्नेश पाण्डेय ।
5.म0का0 राखी।



No comments:
Post a Comment