कलयुगी मां ने अपने बच्चे और पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी, लाचार पति ने सार्वजनिक रखा 20 हजार का इनाम और कर दिया बाद खुलासा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, October 26, 2024

कलयुगी मां ने अपने बच्चे और पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी, लाचार पति ने सार्वजनिक रखा 20 हजार का इनाम और कर दिया बाद खुलासा

कलयुगी मां ने अपने बच्चे और पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी, लाचार पति ने सार्वजनिक रखा 20 हजार का इनाम और कर दिया बाद खुलासा













रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, यहां एक महिला अपने छोटे बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई।







 परेशान पति ने पत्नी और उसके प्रेमी का पता बताने वाले के लिए 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है, यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।









रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम गमेकेला में 18 अक्टूबर को एक शादीशुदा महिला खेत जाने के नाम पर सुबह 10 बजे घर से निकली थी। देर रात तक ना लौटने पर पति ने लैलूंगा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन जांच के दौरान पता चला कि महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है।





पति और बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी महिला









इस घटना से परेशान पति ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।



 पीड़ित पति ने बताया कि उसने पत्नी सीमा भगत और उसके कथित प्रेमी के व्हाट्सएप पर स्टेटस देखने के बाद पुष्टी की कि वो दोनों साथ में हैं।



पति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दोनों को काम ना दिया जाए, उनका पता देने वाले को 20 हजार रुपये का कैश इनाम दिया जाएगा. साथ ही पीड़ित ने अफना मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया है, ताकि किसी को कोई जानकारी मिले तो वह उससे संपर्क कर सके।






पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला और उसके प्रेमी को ढूंढना शुरू किया।



पीड़ित फीली भगत ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भागते समय घर से सोने-चांदी के कीमती जेवरात और कैश भी लेकर गई है।




बताया जा रहा है कि महिला का प्रेमी ग्रामी पंचायत रूडुकेला का रहने वाला है. सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस को महिला का कोई सुराग नहीं मिला है।






 पुलिस का कहना है कि महिला और उसके प्रेमी को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा।







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad