मीडिया टाइम्स मनरेगा में जमकर लूट भ्रष्टाचार चरम सीमा पर कागजों में मजदूरों की संख्या 16 है वहीं मौके पर पत्रकार पहुंचे तो मजदूरों की संख्या जीरो दिखा है पंचायत मित्र द्वारा सरकारी पैसों का किया जा रहा है बंदर बाट - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, October 23, 2024

मीडिया टाइम्स मनरेगा में जमकर लूट भ्रष्टाचार चरम सीमा पर कागजों में मजदूरों की संख्या 16 है वहीं मौके पर पत्रकार पहुंचे तो मजदूरों की संख्या जीरो दिखा है पंचायत मित्र द्वारा सरकारी पैसों का किया जा रहा है बंदर बाट

मीडिया टाइम्स।  मनरेगा में जमकर लूट भ्रष्टाचार चरम सीमा पर कागजों में मजदूरों की संख्या 16 है।




वहीं मौके पर पत्रकार पहुंचे तो मजदूरों की संख्या जीरो दिखा है पंचायत मित्र द्वारा सरकारी पैसों का किया जा रहा है बंदर बाट






एक नजर इधर भी देखिए बीडीओ साहेब जमकर खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार




बनबिभाग में कराया जा रहा है चकरोड निर्माण बन विभाग को कानों कान नहीं है खबर










मीडिया टाइम्स। चन्दौलीशहाबगंज सुलतानपुर में गजब का भ्रष्टाचार मनरेगा के तहत बड़े पैमाने पर हो रहा भ्रष्टाचार मौके पर मजदूरों की संख्या जीरो है कागजों में 16 मजदूर कर रहे है। कार्य बीडीओ साहेब की नजर हो गई है बंद





 









चन्दौली, शहाबगंज ब्लॉक के सुलतानपुर गांव में बड़े पैमाने पर मनरेगा के तहत भ्रष्टाचार किया जा रहा है कागजों में मजदूरों की संख्या 16 दिखाकर धन की निकासी किया जा रहा है जहां मौके पर मजदूरों की संख्या जीरो देखी जा रही है इस तरह के भ्रष्टाचार करने वाले पंचायत मित्र आशुतोष त्रिपाठी और उनके मास्ट रोल मेंटेनेंस देखने वाले सहयोगी रामू चौहान माने यह है की स्थानीय ब्लॉक प्रशासन कार्रवाई करने में पूरी तरह नाकाम है। 




जिससे भ्रष्टाचार का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। 






बयान बीडीओ साहेब का बयान मामले का जांच कर भ्रष्टाचार करने वाले के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad