चकिया ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के आदेशानुसार चेकिंग
संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व मादक पदार्थो के तस्करी की रोकथाम के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसौदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने दिनांक 27.10.2024 को लतीफशाह रोड पर दूबेपुर मोड से अभि0गण
1.कलेन्द्र कुमार पुत्र इन्द्रदेव सिंह यादव
2.विकास कुमार पुत्र श्रवण सिंह यादव निवासीगम ग्राम मोहम्मदपुर थाना चैनपुर जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार को 10.157 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना चकिया पर मु.अ.सं. 199/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रहा है।
पूछताछ विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग बराबर-बराबर पैसा लगाकर आस पास के गांवो से सस्ते दामों पर खरीदते है और इकट्ठा करके बंडल तैयार करते है,जिनसे खरीदते है उसका नाम पता हम लोगों को मालूम नही है तथा खऱीदे हुए गांजा को मिर्जापुर ,चुनार होते हुए इलाहाबाद लेकर जाते है जहां उचे दामों पर बेचते है। जो भी मुनाफा होता है उसे हम लोग आपस मे बराबर बराबर बांट लेते है।
बरामदगी का विवरण–
1.10.157 कि0ग्राम अवैध गांजा
2.एक मोटरसाइकिल रजि.नं BR02AG6009 हीरो होन्डा सुपर स्पलेण्डर
3.एक एन्ड्राएड फोन ओप्पो
4.एक मोबाइल कीपैड कम्पनी एसीई
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-
1.थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली।
2.उ0नि0 सुनील कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली।
3.उ0नि0 अभिनव कुमार गुप्ता थाना चकिया जनपद चन्दौली।
4.हे0का0 दीपचन्द्र गिरी थाना चकिया जनपद चन्दौली।
5.हे0का0 जलभरत यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली।
6.का0 विनय प्रताप थाना चकिया जनपद चन्दौली।



No comments:
Post a Comment