दोस्त को पेड़ से बांधकर लड़की को दोस्त के सामने की कर डाला गैंग रैप, पुलिस की गठित हुई 10 टीमें, आरोपियों का स्केच आया सामने - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, October 4, 2024

दोस्त को पेड़ से बांधकर लड़की को दोस्त के सामने की कर डाला गैंग रैप, पुलिस की गठित हुई 10 टीमें, आरोपियों का स्केच आया सामने

 पुणे गैंगरेप: दोस्त को पेड़ से बांधकर लड़की को दोस्त के सामने की कर डाला गैंग रैप, पुलिस की गठित हुई 10 टीमें, आरोपियों का स्केच आया सामने











पुलिस ने आरोपियों का स्केच जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि ये संदिग्ध कहीं भी नजर आएं तो कृपया पुलिस को सूचित करें..........





पुणे गैंगरेप: दोस्त को पेड़ से बांधकर लड़की को नोचते रहे दरिंदे, सामने आया आरोपियों का स्केच, पुणे गैंगरेप के आरोपियों का स्केच जारी







महाराष्ट्र के पुणे में एक युवती के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. अपने दोस्त के साथ घूमने आई 21 साल की लड़की के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने लड़की के दोस्त को पेड़ से बांधकर पीटा और उसके सामने ही इस घिनौरी हरकत को अंजाम दिया. इस घटना को कई घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है. पुलिस ने अब आरोपियों का एक स्केच जारी किया है।












पुलिस ने आरोपियों का स्केच जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि ये संदिग्ध कहीं भी नजर आएं तो कृपया पुलिस को सूचित करें. पुलिस ने सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर कोंढवा थाना का मोबाइल नंबर भी दिया है. पुलिस ने तीन मोबाइल फोन नंबर (8691999689, 8275200947, 9307545045) उपलब्ध कराए हैं और लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें इस मामले के बारे में कोई जानकारी मिले तो इन नंबरों पर संपर्क करें।











आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस की 10 टीमें



पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए 10 टीमें भी बनाई हैं. पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे बोपदेव घाट इलाके की है. युवती अपने दोस्त के साथ हिलटॉप पर घूमने गई थी. तभी वहां तीन लोग पहुंच गए. उन्होंने चाकू दिखाकर दोनों को पकड़ लिया और पहाड़ के निचले हिस्से में ले गए।





वहां, आरोपियों ने लड़की के दोस्त को उसी की शर्ट और बेल्ट से पेड़ से बांध दिया. मुंह में उसके कपड़ा ठूंस दिया, ताकि शोर नहीं मचा सके. इसके बाद तीनों लड़कों ने लड़की के साथ बारी-बारी से रेप किया।









पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला अपने पुरुष मित्र के साथ पुणे शहर में महाराष्ट्र सरकार द्वारा संचालित ससून जनरल अस्पताल पहुंची, जिसके बाद शुक्रवार तड़के करीब 5 बजे पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी।






उन्होंने बताया कि आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस की 10 टीम गठित की गई हैं. पुलिस ने घटनास्थल पर एक फोरेंसिक टीम भेजी और सुराग जुटाने और आरोपियों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों की भी मदद ली।











No comments:

Post a Comment

Post Top Ad