बिहार पुलिस का आदमपुर मे छापा दो धराये - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, September 15, 2024

बिहार पुलिस का आदमपुर मे छापा दो धराये

बिहार पुलिस का आदमपुर मे बिहार पुलिस का आदमपुर मे छापा दो धराये दो धराये





दहेज कें मामले भभुआ पुलिस ने आदमपुर मे छापा मारकर दो को पकड़ा बताया जाता भभुआ बिहार कें रहने वाले अलीमुदिन ने अपनी पुत्री की शादी एक वर्ष पूर्व आदमपुर थाना क्षेत्र कें मच्छोदरी रहने वाले तनवीर पुत्र मुन्ना खान से की थी दहेज़ की मांग को लेकर उसकें पुत्री को घर से निकाल दिया था जिसपर मई माह मे उसकी पुत्री ने भभुआ महिला थाने मे मुकदमा पंजकृत कराया था 









उसके पति कें हाजिर ना होने पर शनिवार की दोपहर भभुआ महिला थाना प्रभारी अंजू कुमारी तीन कास्टेबल संग आदमपुर थाने पंहुच आदमपुर पुलिस कें सहयोग से उसके घर पंहुच गईं।









 इस मामले मे उसकें घर से दो लोगो को पकड कें उनसे पूछताछ कर रही हैं।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad