उन्नत खेती को विकसित करना हमारा उद्देश्य - आनंद खरवार, संपूर्ण विश्वास विश्वास के पहल पर लगा चंदन का पौधा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, August 23, 2024

उन्नत खेती को विकसित करना हमारा उद्देश्य - आनंद खरवार, संपूर्ण विश्वास विश्वास के पहल पर लगा चंदन का पौधा

 उन्नत खेती को विकसित करना हमारा उद्देश्य - आनंद खरवार, संपूर्ण विश्वास विश्वास के पहल पर लगा चंदन का पौधा










चकिया। विकास खंड शहाबगंज के ताला तेनुई में चंदन की खेती करके उन्नत खेती को विकसित करने के लिए संपूर्ण विश्वास निधि लिमिटेड के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण के दिशा में एक ऐतिहासिक पहल किया गया। 








कंपनी के डायरेक्टर आनंद खरवार में बताया कि कंपनी का उद्देश्य है, उन्नत कृषि का बढ़ावा देना।









 चंदन के पौधे को लगाकर उनकी लकड़ियों से अच्छा आय किया जा सकता है। बुधवार को कंपनी के डायरेक्टर के जन्मदिन पर चंदन के पौधों को लगाकर शुरूआत हुई। 







यह पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी एक बहुत बड़ी पहल है जो कि इतिहास के रूप में आने वाले समय में देखने को मिलेगा। पौधारोपण कार्यक्रम में कंपनी के सदस्य दशरथ बिंद, राहुल सिंह, बबलू खरवार के साथ सौरभ,  धर्मेंद्र सिंह, महेश प्रसाद, अमर और प्रिंस मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad