मन्दिर में विराजमान हुईं भगवान श्री राम-लक्ष्मण जी के साथ सेवा में माता शबरी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, July 18, 2024

मन्दिर में विराजमान हुईं भगवान श्री राम-लक्ष्मण जी के साथ सेवा में माता शबरी

 मन्दिर में विराजमान हुईं भगवान श्री राम-लक्ष्मण जी के साथ सेवा में माता शबरी

विधिविधान से पूजापाठ,हरिकिर्तन,बिरहा(संगीत)के साथ भव्य भण्डारे का आयोजन,

आदिवासी-वनवासी समाज के साथ बैठकर मा०विधायक सहित उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने खाया प्रसाद




 चकिया। ग्राम सभा-खास(धन्नीपुर)-कौडि़हार शहाबगंज,चकिया,चन्दौली प्राकृतिक की मनमोहक वादियों के बीच स्थित प्राचीन माता शबरी मन्दिर का जिर्णोधार के साथ मन्दिर में विधि विधान पूर्वक पूजापाठ कर भगवान श्री राम-लक्ष्मण जी के साथ सेवा में माता शबरी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सहित स्थापना हुई। 






दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा संरक्षक की तरह अपने को स्थापित करने वाले मा०कैलाश आचार्य(विधायक चकिया) जी उपस्थित रहे। मा० विधायक जी द्वारा सर्वप्रथम फीता काटकर मन्दिर का उद्घाटन किया गया तत्पश्चात भाजपा मण्डल अध्यक्ष शहाबगंज एड. रिंकू विश्वकर्मा(कार्यक्रम आयोजक) व शबरी सेवा समिती के सदस्यों द्वारा मा०विधायक जी का अंगवस्त्र,स्मृति चिह्न व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।



 श्री विश्वकर्मा ने उपस्थित समस्त अतिथि गण का स्वागत मां का चढ़ाया प्रसाद (अंग

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad