विकास खण्ड सभागार चकिया में बाल संरक्षण के मुद्दे पर हुआ चर्चा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, July 25, 2024

विकास खण्ड सभागार चकिया में बाल संरक्षण के मुद्दे पर हुआ चर्चा

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 25 जुलाई 2024 को मानव संसाधन एवं महिला विकास 








संस्थान के तत्वाधान में विकास खण्ड सभागार चकिया में  बाल संरक्षण के मुद्दे (बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी और अशिक्षा) पर बहुहितधारकों (स्वयं सेवी संगठन के प्रतिनिधि, पत्रकार, अधिवक्ता) के साथ समन्वय बैठक किया गया। 









कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ यादव के द्वारा बताया गया कि बाल विवाह , बाल श्रम एक सामाजिक समस्या है सभी (अधिवक्ता, पत्रकार,स्वयं सेवी संगठन) को मिलकर काम करने की जरूरत है।






 संस्था से प्रोग्राम मैनेजर  शहनाज बानो के द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे मे बताया गया कि बाल हितैषी पंचायत में क्या हम सभी का क्या भुमिका होगी। जिससे सभी बच्चे ग्राम स्तर पर सुरक्षित रहे। ग्राम स्तर पर बच्चों के शिक्षा के साथ साथ खेल का मैदान भी होना चाहिये जिससे मानसिक और शारिरीक विकास हो सके। 





सामाज सेवी अजय राय के द्वारा बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम के तहत बच्चों को को 14 वर्ष के निचे काम नही कराना चाहिये और जो किशोर(14-18 वर्ष) उनसे कोई जोखिम या खतरनाक उद्योग में नहीं लगा सकते। वही आदर्श जन चेतना समिति के डायरेक्टर कृष्ण चंद्रा श्रीवास्तव के दारा पोक्सो एक्ट के तहत विभिन्न प्रकार की धाराएं हैं जिनको समाज को जानना चाहिए क्योंकि कानून के अनुपालन करने से ऑटोमेटिक अपराध कम हो सकता है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के बारे में विस्तृत रूप से बताये। और इसको रोकने के लिये हेल्प लाइन नंबर का भी कोई प्रयोग कर सकता है। 





विजय विश्वकर्मा के द्वारा बताया गये बाल हितैषी वातावरण बनाने मे हम सभी पत्रकार का अहम रोल है कोई बच्चा जोखिम मे है तो चौथे स्तम्भ के माध्यम से आवाज को उठाकर न्याय दिलाने मे सहयोग किया जा सकता है। 




रोजा संस्थान से हिटलर सिंह के द्वारा लिगं समानता की बात कही जिससे बालिकाओ को भी मुख्य धारा से जुड़ सके। श्रम विभाग से वीरेंद्र पाण्डेय ने श्रमिकों के कानून के बारे मे बताए। स्वर्ग सस्था से अन्जाना गुप्ता, खुशी कि उड़ान से प्रियंका गुप्ता, (DLSA)  से रजनीश, दिनेश ने भी अपनी बात रखी। 





कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश प्रसाद विश्वकर्मा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 72 लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में परवेज नरायन, रीता, सन्जू, प्रीति, गुलाब, अशोक, सुनील, देवेन्द्र, मुकेश उपस्थित रहे। और कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार के द्वारा किया गया।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad