रोड पर ब्रेकर न होने से हाइस्पीड डम्फर ने ली एक और महीला की जान मौके पर हुई मौत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, August 1, 2024

रोड पर ब्रेकर न होने से हाइस्पीड डम्फर ने ली एक और महीला की जान मौके पर हुई मौत

 सिकन्दरपुर बाजार व बाईपास रोड पर ब्रेकर न होने से हाइस्पीड डम्फर ने ली एक और महीला की जान मौके पर हुई मौत








चंदौली जनपद के चकिया तहसील क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव के समीप जहां मेन बाजार व बाईपास रोड लम्बे समय से ब्रेकर की मांग की जा रही है लेकीन दुर्भाग्य वश अब तक केवल आश्वासन ही मिला है।






 अभी किसी भी सम्बन्धीत आधिकारी ने इतनी दुर्घटनाओं के बाद भी सुध नहीं ली जिस कारण चंद्रकला उम्र 45 वर्ष पत्नी माधव उर्फ गुड़ी लोहरपुरवा गांव निवासी जो अपनी पत्नी को लेकर दवा हेतु चकिया जा रहे थे बीच रास्ते में सिकन्दरपुर बाईपास रोड पुराने काशी गोमती बैंक के पास तेज रफ्तार से जा रही डमफर की चपेट में आ गई।






जिसके कारण तुरन्त मौके पर ही चंद्रकला देवी की मौत हो गई, वही माधव उर्फ गुड़ी को हल्की चोट आई तुरन्त प्राप्त सुचना के अनुसार चकिया कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई, वही मौके से डम्फर फरार हो गई है जो अभी तक पता नही चला है वही प्रशासन जाँच में जुटी हुई है।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad