खण्ड शिक्षा अधिकारी ने गरीब बच्चों में वितरित किए पठन पाठन सामग्री,पठन सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिले - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, July 23, 2024

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने गरीब बच्चों में वितरित किए पठन पाठन सामग्री,पठन सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिले

 खण्ड शिक्षा अधिकारी ने गरीब बच्चों में वितरित किए पठन पाठन सामग्री,पठन सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिले










शहाबगंज।कम्पोजिट विद्यालय बनभीषमपुर की शिक्षिका मंजू लता के सहयोग से विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के लिए कापी,कलम,पेंसिल,रबड़ कटर व जनरल नालेज की किताब आदि का प्रबंधन किया गया था। 







जिसको खण्ड शिक्षा अधिकारी शहाबगंज अजय कुमार द्वारा गरीब बच्चों में वितरित किया।विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा इस पहल के लिए शिक्षिका मंजू लता के साथ साथ पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी।तथा कहा यह पुनीत कार्य है। इससे गरीब बच्चे जो कापी कलम के लिए भी परेशान रहते थे।





उनको काफी राहत मिलेंगी।इंसान को हमेशा गरीबों की मदद करनी चाहिए।शिक्षा ही है जो देश को आगे ले जा सकती है। जब गरीब के बच्चे पड़ेंगे तो गांव समाज का विकास होंगा।





   शिक्षामित्र संघ के मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार ने कहा कि पठन सामग्री वितरण से बच्चों को पठन पाठन में आसानी होगी।जब गांव के गरीब का बच्चा पड़ेगा तभी गांव परिवारऔर समाज विकास करेगा।

इस अवसर पर एआरपी अजय गौतम,बाला सिंह यादव,ओपी चौहान,अंजनी कुमार,मंजुलता,चन्द्रशेखर सिंह आदर्श यादव आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad