वसूली करने वाले सिपाही पर गिरी गाज जांच में पाया गया दोषी पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यवाही - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, July 18, 2024

वसूली करने वाले सिपाही पर गिरी गाज जांच में पाया गया दोषी पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यवाही

 वसूली करने वाले सिपाही पर गिरी गाज जांच में पाया गया दोषी पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यवाही





चंदौली। ज्ञात होगी वसूली के चक्कर में बालू तस्कर से मारपीट के वीडियो की जांच रिपोर्ट आने पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लागहे सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।









 पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे के जनपद आगमन से पूर्व की घटना का सीओ डीडीओ नगर अनिरुद्ध सिंह जांच कर रहे थे जांच की व्याख्या आने के बाद यह निष्कर्ष निकला की सिपाही दोषी है। 






तब सिपाही पर कार्रवाई की गई है। आपको अवगत करा दे कि पिछले महीने सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें सदर कोतवाली में तैनात कास्टेबल सत्य प्रकाश यादव और ट्रैक्टर चालक बालू के बीच सारे पुलिस लाइन के समीप सड़क पर झगड़ा करते हुए नजर आ रहे थे।





 यह विवाद बालू तस्करों से पैसा वसूलने के चक्कर में हुआ था।





 ड्राइवर का आरोप था कि बालू बोगा का सुविधा शुल्क एक मुस्त रूप से हर महीने थाने पर दिया जाता है। 





इसके बाद भी कांस्टेबल हल्का क्षेत्र के नाम पर पैसा वसूलते हैं और बात यह भी था की घटना के दिन भी आरोपी कांस्टेबल चालक ₹100 का डिमांड किया लेकिन ड्राइवर के पास पैसा ना होने पर उसने ₹50 ही दिया।



इसी बात को लेकर कांस्टेबल और ड्राइवर के बीच जमकर मारपीट हो गया रास्ते में जाने वाले राहगीरों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।



 वही मामला को देखते हुए वीडियो को संज्ञान में लेकर तत्कालीन एसपी ने जांच के लिए डीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह को दिया।




 जांच प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही एसपी साहब का ट्रांसफर हो गया। अब वसूली बाज सिपाही की जांच रिपोर्ट नए एसपी के सामने प्रस्तुत किया गया।





इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे ने बताया कि सीओ की रिपोर्ट पर सिपाही दोषी पाया गया है, जिसके वजह से लाइन हाजिर की कार्रवाई की गई है।







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad