चकिया ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 12.12.2023 को वादी विनोद कुमार दूबे, कामर्शियल टैक्स
इन्सपेक्टर कार्यालय उपायुक्त ( वि०अनु०शा०) राज्य कर, प्रथम इकाई वाराणसी के द्वारा सर्वश्री विन्ध्यवासिनी इण्टरप्राइजेज, चकिया रोड ग्राम शिकारगंज, चन्दौली GSTIN- ... की जांच करने पर फर्म के घोषित पते पर व्यापार स्थल नही पाया गया।
फर्म प्रोपराइटर के बारे में पता करने पर फर्म स्वामी प्रदीप बिन्दवासनी पाण्डेय पुत्र बिन्दवासनी पाण्डेय, रूम नं0-2 एम.टी. अहमद चल एल. बी. एस मार्ग मुम्बई नियर अभ्युदय स्कूल पारसीवाणी, मुम्बई, महाराष्ट्र पिन कोड - 400086 के फर्म द्वारा फर्जी प्रपत्रो के आधार पर पंजीयन प्राप्त करते हुए कूटरचित तरीके से केवल प्रपत्रो के आधार पर खरीद-बिक्री करते हुए जी.एस.टी. की चोरी की गयी है । वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चकिया पर मु.अ.सं. 338/23 धारा 419/420/467/468 भादवि अभियोग पंजाकृत किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई-
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित/वारंटी अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) व आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में चकिया पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 338/2023 धारा 419/420/467/468 भादवि में वांछित अभियुक्त प्रदीप विन्दवासिनी पांडेय पुत्र विंदवासिनी चन्द्रिका पांडेय निवासी रूम नंबर 02 एम0टी0 अमहद चाल एल0बी0एस मार्ग मुंबई नियर अभ्युदय स्कूल पारसी बाड़ी थाना घाटकोपर जिला मुंबई महाराष्ट्र हाल पता ग्राम चौखण्डी पोस्ट हाथी बाजार थाना जंसा जनपद वाराणसी को दिनांक 11.07.2024 को कोयला मंडी चन्धासी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 अवध बिहारी यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली।
3. का0 प्रदीप सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली चन्दौली।
4. का0 सविनय कुमार सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली।



No comments:
Post a Comment