प्रेमी के साथ भागी पत्नी, पति और बच्चों को दे रही जान से मारने की धमकी, घर का सारा गहना, जेवर और जमीन के कागजात भी साथ ले गई - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, July 20, 2024

प्रेमी के साथ भागी पत्नी, पति और बच्चों को दे रही जान से मारने की धमकी, घर का सारा गहना, जेवर और जमीन के कागजात भी साथ ले गई

 प्रेमी के साथ भागी पत्नी, पति और बच्चों को दे रही जान से मारने की धमकी, घर का सारा गहना, जेवर और जमीन के कागजात भी साथ ले गई 




प्रेमी के साथ मिलकर कर रही घर पर कब्जा करने की साजिश



पति ने बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार






आदेश सेठ पुत्र वशिष्ठ नारायण सेठ निवासी ताड़तला थाना कोतवाली जिला जौनपुर का मूल निवासी है। प्रार्थी ने बताया कि पत्नी 37 वर्षीय रानी सेठ 13 जुलाई 2024 को घर से शाम करीब 5:30 बजे मेरा रखा हुआ गहना व जमीन के कागजात को लेकर कहीं चली गई। जिसकी खोजबीन करने पर न मिलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दिया था। 





प्रार्थी की पत्नी रानी सेठ ने बच्चों को भी धमकाया था कि मेरे फोन से की गई बात को और व्हाट्सएप पर की गई चेटिंग की बात को पिता से बताना नहीं। नहीं तो तुम्हारी चमड़ी उधेड़ लूंगी। उसकी धमकी से बच्चे डर गए थे। बच्चों ने बाद में बताया कि मम्मी किसी शुभम सेठ नाम के लड़के से बात करती है और उससे कह रही थी कि मैं जल्द ही इन लोगों का सारा खेल खत्म कर दूंगी और हम लोग चैन से रहेंगे। 






18 जुलाई 2024 को मेरी पत्नी रानी अपनी बहन के लड़के के साथ जबरदस्ती मेरे घर में घुसकर हम लोगों से झगड़ा करने लगी। जब मैंने पूछा मेरा गहना कहां है तो कहने लगी कि गहना और कागज जहां रखना था रख दिया है और तुमको और तुम्हारे बच्चों को जब तक खत्म नहीं कर दूंगी तब तक इस घर से मुझे कोई हटा नहीं सकता है।






 आदेश ने बताया कि इन सब के पीछे पत्नी के प्रेमी शुभम सेठ और रानी की बहन रेनू सेठ पत्नी सुनील सेठ निवासी शाहगंज पता रॉबर्ट्सगंज का हाथ है। यह लोग मिलकर कभी भी मेरी व मेरे बच्चों की जान ले सकते हैं। 







वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर मेरे घर पर भी कब्जा करना चाह रही है। इस घटना से प्रार्थी और उसके बच्चे बहुत ज्यादा डरे सहमे हैं। प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि रानी सेठ, शुभम सेठ व रेनू सेठ के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad