चन्दौली (मीडिया टाइम्स)। पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी
डॉ. ओम प्रकाश सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निकट पर्यवेक्षण में, राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह के नेतृत्व में
उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा व उ0नि. रावेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर भगवानपुर नहर पुलिया के पास से संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु की चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को 03 अवैध पिस्टल व 02 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
पुलिस कार्रवाई -
दिनांक 11.07.2024 को थाना चंदौली पुलिस टीम को मुखविर से सूचना मिली कि भगवानपुर नहर पुलिया के पास में दो व्यक्ति एक काले पिठ्ठु बैग के साथ खड़े है जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु हो सकती है, उपरोक्त सूचना पर गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक चंदौली के निर्देशन में उ0नि0 रावेन्द्र सिंह व उ0नि0 अमित मिश्रा द्वारा भगवानपुर नहर पुलिया के पास से संदिग्थ व्यक्तियो की घेराबन्दी करके गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों में एक का नाम आदित्य राय पुत्र लव जी राय निवासी असावर थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष तथा दुसरे व्यक्ति की पहचान राधे कृष्ण राय पुत्र बेचन राय निवासी रेवसड़ा थाना भावरकोल जिला गाजीपुर उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई। जिसके कब्जे से 03 पिस्टल, 02 कारतूस बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 155/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जिला चन्दौली पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरणः-
1. 03 पिस्टल
2. 02 जिन्दा कारतूस
बरामदगी करने वाली टीमः-
1. गगन राज सिंह प्र0नि0 चन्दौली।
2. उ0नि0 रावेन्द्र सिह थाना व जिला चन्दौली।
3. .उ0नि0 अमित मिश्रा थाना व जिला चन्दौली।
4. हे0का0 सुनील सिंह थाना व जिला चन्दौली।
5. हे0का0 राम दयाल थाना व जिला चन्दौली।



No comments:
Post a Comment