शहाबगंज (मीडिया टाइम्स)। चन्दौली एक तरफ नवागत पुलिस अधीक्षक चन्दौली डाक्टर अनिल कुमार
के द्वारा मादक पदार्थों गांजां कच्ची शराब व अन्य मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दौली के द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिससे जनपद मे मादक पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम हो सके।
लेकिन चकिया क्षेत्र मे कई जगहों पर खुलेआम गांजा की बिक्री जोरो पर चल रही है जिससे नवयुवक खुलेआम नशे के आदी बनते जा रहे है।
दरअसल पुरा मामला शहाबगंज क्षेत्र का है जहां पुलिस सहायता केंद्र से चंद दूरी पर ही खुलेआम भांग की दुकान पर गांजा बेचा जा रहा और सुबह से लेकर सायं तक गांजा लेने वालो का तांता लगा रहता है।
वही सुत्रो की माने तो अवैध रुप से गांजा बेचने वाले लोगो पर कुछ लोगो का आशीर्वाद बना रहता है जिससे खुलेआम गांजा बिक्री हो रहा है।
तस्वीरों मे आप देख सकते है की शहाबगंज पुलिस सहायता केन्द्र से चंद दुरी ही खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है उसके बाद भी खुलेआम गांजा बेचना पुलिस के सुरक्षा के दावो पर सवालिया निशान खडा कर रहा है। वही गांजा के आसानी से उपलब्ध हो जाने के कारण नवयुवक नशे के आदी बनते जा रहे है तस्वीरों मे तो बस एक बानगी है।
चकिया कोतवाली क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर खुलेआम गांजा बिकने के बाद भी खाकी के हाथ अवैध रुप से मादक पदार्थों की बिक्री करने वालो के खिलाफ कमजोर साबित हो जा रही है तथा कोई भी ठोस कार्यवाही नही हो पा रही है।
अब देखना है कि इस खुलेआम बेच रहे गांजा तस्करों के खिलाफ कोई कार्यवाही होती है या मामला को ठंडे बस्ते डाल दिया जाता हैं।
About Media Times News
मैं लगभग पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है
CONTACT FORM
रोपवे के निर्माण में बाधक बन रही बनारस की पुरानी सीवर लाइन, अधिकारियों के निरीक्षण में सामने आई बात
Media Times NewsFeb 07, 2024शहाबगंज क्षेत्र में खुलेआम हो रहा गांजे की बिक्री स्थानीय है बेखबर गांजा तस्कर है सफल
Media Times NewsFeb 07, 2024ARCHIVE
SPONSOR




NO COMMENTS:
POST A COMMENT