ट्रक एक्सीडेंट से दो युवक की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम, मौके से ट्रक हुई फरार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, September 30, 2023

ट्रक एक्सीडेंट से दो युवक की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम, मौके से ट्रक हुई फरार

 नौगढ़। ट्रक एक्सिडेंट में क्षेत्र के दो युवकों कि हुई मौत पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचा पैत्रीक गांव छाया मातम शुक्रवार को क्षेत्र के विशेषरपुर रामजी पुत्र पप्पू गोंड उम्र 24 व मझगांवा निवासी रंजय पुत्र राम किशुन 23 वर्ष ट्रक लेकर चिरगांव झांसी गए थे कि अचानक अनियंत्रित विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने टक्कर मारकर फरार हो गया।

 

जिसकी वजह से गाड़ी में आग लग गई चालक रामजी व रंजय की मौके पर ही मृत्यु हो गई सर्किल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही करते हुए पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया तो परिजन मृतकों के शव को लेकर आज गांव लाए तो इसकी जानकारी होते ही मातम छा गया वहीं रामजी कि पत्नी हीरावती व रंजय कि पत्नी अनीता अपने पति का शव देखकर छाती पीड़ पीड़कर रोने लगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad