सरकार के द्वारा सरकारी योजनाओं और मुफ्त में ईलाज कराने के बड़े बड़े दावे हो रहे हिला हवाई
भर्ती कराने और दवा देने के नाम पर वार्ड ब्याय द्वारा वसूला जा रहा गरीब तपके और अनपढ़ मरीजों से मोटी रकम
सीएमओ के आदेश पर भारी चकिया प्रभारी चिकित्साधिकारी
सीएमओ के द्वारा वार्ड ब्याय का ट्रांसफर लेटर जारी होने के बाद भी चकिया प्रभारी चिकित्साधिकारी के द्वारा कई महीने बाद भी नही किया जा रहा रिलीज़।
अपने कार्यालय के पास वार्ड ब्वाय को बैठाकर पर्ची काटने और भर्ती कराने के नाम पर करा रहे अवैध वसूली।
भर्ती कराने को लेकर वार्ड ब्याय द्वारा वसूला जा रहा मरीजों से मोटी रकम, मरीजों में रोष व्याप्त।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र(सरकारी महिला हॉस्पिटल) चकिया का पूरा मामला...............
रिपोर्ट- राज कुमार सोनकर
9506404481




No comments:
Post a Comment