महिला बालिबाल खिलाड़ियों का फल सब्जी मंडी मे हुआ भव्य स्वागत, खेल के प्रति बच्चों मे पैदा करें रूझान - नारायण प्रसाद सोनकर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, March 18, 2023

महिला बालिबाल खिलाड़ियों का फल सब्जी मंडी मे हुआ भव्य स्वागत, खेल के प्रति बच्चों मे पैदा करें रूझान - नारायण प्रसाद सोनकर

चन्दौली(मीडिया टाइम्स)। फल सब्जी व्यवसाई विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी नारायण प्रसाद सोनकर के नेतृत्व मे समाज की गौरव महिला वॉलीबॉल टीम को डीडीयू नगर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। वाराणसी जोन से नामित टीम की ओर से नेशनल गेम खेलने गयीं महिला टीम की खिलाड़ियों ने चन्दौली जनपद का नाम ऊंचा किया है।

इस दौरान नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन ग्राउंड मे प्रयागराज लखनऊ गोरखपुर बरेली को हराते हुए फाइनल मैच मे गोरखपुर की टीम को हरा कर जीत हासिल की। घर वापसी मुगलसराय सब्जी मंडी मे उक्त बालिबाल खिलाड़ियो जिसमे सोनम सोनकर, सोनाली सोनकर, अदिति सिंह, काजल सिंह, शिवानी सिंह, सवाना, रिचा मौर्या का भव्य स्वागत मंडी अध्यक्ष नराययन प्रसाद सोनकर के नेतृत्व मे किया गया। उक्त अवसर पर मंडी अध्यक्ष ने कहा कि खेल हमे शारिरिक उर्जा के साथ सम्मान प्राप्त करने का मौका भी प्रदान करती है।खेल के प्रति हमे जागरूक हो कर अपने बच्चों मे रुझान पैदा करना चाहिए। मौके पर महेंद्र सोनकर मनोज कुमार सोनकर जितेंद्र सोनकर राजेंद्र सोनकर तारा सोनकर भोले जयसवाल मूरत सोनकर पिंटू सोनकर त्रिलोकी सोनकर विष्णु सोनकर बृजमोहन सोनकर अशोक सोनकर सहित फल सब्जी ब्यवसाई मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad