चकिया/चंदौली। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह का सोनहुल और चकिया पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।वहीं सोनहुल गांव के ग्राम प्रधान निधु सिंह व प्रधान प्रतिनिधि लोकनाथ सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया उसके बाद चकिया स्थित एक लान में आयोजित अभिनंदन समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने माला फूल स्मृति चिन्ह देकर सांसद दर्शना सिंह का स्वागत व अभिनंदन किया। दर्शना सिंह ने अपार स्नेह देने के लिए चकिया नगर सहित चंदौली की जनता का आभार व्यक्त किया। क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने का भरोसा दिलाया। इसके पश्चात चकिया ब्लाक परिसर स्थित में पौधारोपण किया। ब्लॉक आगमन पर चकिया ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव व खंड विकास अधिकारी रविंद्र सिंह ने स्मृति चिन्ह भेट किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, एवं भाजपा के तमाम पाधिकारी मौजूद रहें।
Thursday, July 14, 2022
राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह का चकिया में जोरदार स्वागत
Tags
# चन्दौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चन्दौली
Aria
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है



No comments:
Post a Comment