चकिया/चन्दौली | विकास क्षेत्र के भीषमपुर गांव के ग्रामीण इन दिनों तमाम तरह की बुनियादी समस्याओं से जुझ रहे हैं।यहां कभी ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत आती है तो लोग बिजली के लिए महिनों परेशान रहते है तो कभी गांवों में साफ सफाई के लिए तरसते है।गांव के बाहर मुसहर बस्ती में लगे हैण्डपम्प का पानी रोड़ पर जमा होने से संक्रमण का खतरा मडरा रहा है।लेकिन सुनने वाला दूर -दूर तक कोई दिखाई नहीं देता।जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।ग्रामीणों के अनुसार यहां बिजली के लिए लगा ट्रांसफार्मर छह महिने में पांचवीं बार जल चुका है जिससे ग्रामीण उमस भरी गर्मी में जीवन यापन करने को विवश है।यहां यूं कह लीजिए की सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में दी जाने वाली सुविधाएं ग्रामीणों को नहीं मिल पाती और मिल भी पाती हैं तो स्थानीय लोगों के काफी प्रयास के बाद।इस सम्बन्ध में ग्रामीणों का कहना है कि आखिर इसकी शिकायत किससे की जाये जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती।
Tuesday, September 14, 2021
मूलभूत सुविधाओं से मरहूम है ग्रामीण,आखिर सुने कौन
Tags
# चन्दौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चन्दौली
Aria
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है




No comments:
Post a Comment