साइकिल के दुकान में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, August 1, 2021

साइकिल के दुकान में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

 

हवा भरने वाली टंकी फटने से हो सकता था और भी भीषण हादसा




वाराणसी। कैण्ट थाना क्षेत्र में पंचकोशी मार्ग भूनेश्चरनगर कालोनी गेट नंबर 2 के समीप रवि साईकिल स्टोर नामक दुकान में हवा भरने वाली टंकी में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग।


वहीं कुछ दूरी पर स्थित चाय विक्रेता छैयबर पटेल ने आज भोर लगभग 3 बजे सर्वप्रथम देखा कि दुकान से धुआं निकल रहा है जिसकी सूचना उसने दुकान मालिक रवि को दी। दुकान मालिक द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर  दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

दुकान मालिक के अनुसार दुकान में रखे साइकिल के पार्ट्स टायर ट्यूब और भी कई पार्ट्स खराब हो गए। दुकान का पटिया वाला छत भी फट गया। जिसमें लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

 अर्दली बाजार चौकी के पुलिसकर्मी संग डायल 112 पुलिस भी मौके से मौजूद रहीं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad